सोलंगनाला की तीखों ढलानों पर 120 साइकिलिस्टों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता मनाली शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर ने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और पय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:46 PM (IST)
सोलंगनाला की तीखों ढलानों पर 
120 साइकिलिस्टों ने दिखाया दम
सोलंगनाला की तीखों ढलानों पर 120 साइकिलिस्टों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, मनाली : शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर ने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग हर क्षेत्र में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहा है। शिक्षा मंत्री शनिवार को सोलंगनाला में द वैली आफ गाड सोशल वेलफेयर एडवेंचर एंड विटर स्पो‌र्ट्स क्लब मनाली की ओर से आयोजित माउंटेन बाइक फेस्ट में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने देश विदेश से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। ठाकुर ने एडवेंचर खेल में सुरक्षित तरीके से भाग लेने को प्रेरित किया। माउंटेन बाइक फेस्ट के तीसरे दिन देश विदेश के 120 साइकिलिस्टों ने मनाली के सोलंगनाला की तीखी ढलानों पर दमखम दिखाया। दिनभर प्रतियोगिता का दौर चलता रहा। इस स्पर्धा में तीन देशों भारत, नेपाल और बांगलादेश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रोमांच से भरी इस प्रतियोगिता में रविवार को आयोजित होने वाली ढाई किलोमीटर डाउन हिल व क्रास कंट्री के मुकाबले रोमांचकारी होंगे। स्की हिमालया के निदेशक अमिताभ शर्मा, पर्यटन विकास परिषद के सदस्य वेद राम ठाकुर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर व हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। आयोजक रिकू ठाकुर, मनीष राणा और विकास आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोलंगनाला की तीखी ढलानों में प्रतियोगिता आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि स्की हिमालया और हालिडे रिजार्ट, कोटेजिज ओर सपा की ओर से प्रायोजित इस प्रतियोगिता का रविवार को सोलंगनाला में समापन होगा।

chat bot
आपका साथी