एनएचपीसी के एक कर्मचारी समेत 114 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:48 PM (IST)
एनएचपीसी के एक कर्मचारी समेत 114 लोग कोरोना संक्रमित
एनएचपीसी के एक कर्मचारी समेत 114 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को एनएचपीसी के एक कर्मचारी समेत 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 82 लोग आरटीपीसीआर व 32 रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में कुल सक्रिय केस 938 हो गए हैं।

114 मामलों में 31 मामले मंडी शहर, 16 धर्मपुर व 10 जोगेंद्रनगर व 18 सुंदरनगर उपमंडल में आए हैं। मंडी शहर के खलियार में पांच, नेला में चार, पड्डल चार, पुरानी मंडी एक, सन्यारढ़ व भ्यूली कॉलोनी में चार,बंगला मोहल्ला, जेलरोड़ दो,टारना दो, तल्याहड़ एक, एसबीआइ मंडी में एक, अस्पताल मार्ग में दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। धर्मपुर हलके के रखेड़ा बरोटी में पांच, धर्मपुर में दो, सरसकान एक, तनेहड, बैरी व सरौण में सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर उपमंडल के धमरेहड़ जलपेहड़ के पांच, तारापुर, मुख्य बाजार व मझवाण के पांच लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। सराज हलके के बगस्याड़, केलोधार व थुनाग के तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकाघाट उपमंडल के जाजर कुकैण में एक, कुठेहर ब्राडता में दो, ब्रैण, कोलनी व बारी में पांच मामले आए हैं।

सदर हलके के गुमाणू व कोटली में तीन, द्रंग हलके के उरला,पद्धर कटौला, द्रंग में पांच, बल्ह हलके के ढांगू में नोरू में एक-एक, कुम्मी में दो, सकरोहा, कैहड़ व नेरचौक में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सुंदरनगर उपमंडल के साईं, सबालकोट, जैदेवी, चांबी, बीबीएमबी कॉलोनी, सलापड़, जरल, महादेव, भोजपुर, फागला, मलोह, सलाह, बाहोट व लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के कर्मी समेत 18 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले आने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी