लाहुल स्पीति की 29 पंचायतों में मतदान आज

जागरण संवाददाता केलंग लाहुल स्पीति की 29 पंचायतों में बुधवार को मतदान होगा। पंचायत के प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:51 PM (IST)
लाहुल स्पीति की 29 पंचायतों में मतदान आज
लाहुल स्पीति की 29 पंचायतों में मतदान आज

जागरण संवाददाता, केलंग : लाहुल स्पीति की 29 पंचायतों में बुधवार को मतदान होगा। पंचायत के पहले चरण में लाहुल घाटी में 16 व स्पीति की सभी 13 पंचायतें शामिल हैं। जिला चुनाव अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि लाहुल-स्पीति में प्रथम चरण के तहत 29 पंचायतों के 110 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके अलावा एक अक्टूबर 2021 को अंतिम चरण में 16 पंचायतों में वार्ड सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। जबकि स्पीति में केवल जिला परिषद सदस्य के लिए ही मतदान होगा।

सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में पहुंच गई है। मतदान सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगा। जबकि मतगणना चार अक्टूबर को सुबह आठ बजे होगी। दो पंचायतों में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी सभी महिलाएं तैनात की गई हैं। जबकि एक पंचायत में एआरओ को छोड़ के सभी महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इन केंद्रों में महिला कर्मचारी देंगी सेवाएं

उदयपुर पंचायत में एआरओ सोनम डोलमा, पोलिग पार्टी 11 वार्ड नबर 1 में पीठासीन अधिकारी निक्की देवी, मतदान अधिकारी पूजा कृपू, दुर्गी देवी और बीना, पोलिग पार्टी 12 पीठासीन अधिकारी सुनीता देवी, मतदान अधिकारी सुनीता देवी, रजनी देवी और रमा देवी की उदयपुर वार्ड 2 में, पोलिग पार्टी 13 पीठासीन अधिकारी उषा रानी, मतदान अधिकारी कमला देवी, राम दित्ती और रोशनी देवी की वार्ड नंबर 3 में, पार्टी नंबर 14 में पीठासीन अधिकारी सुनीता सिंह, मतदान अधिकारी निर्मला देवी, मंजरी मेहरा, बिमला देवी की शलपट वार्ड, पोलिग पार्टी 15 में पीठासीन अधिकारी वीना देवी, मतदान अधिकारी सुनीता, कमला देवी, कृष्णा देवी की उदयपुर वार्ड चार में तैनाती की गई है। ग्राम पंचायत केंलाग में एआरओ निकिता वैद्य नियुक्त की गई है। पार्टी नंबर 56 पीठासीन अधिकारी वीना देवी मतदान अधिकारी ममता, आंगमो और सरिता की बिलिग वार्ड, पोलिग पार्टी 57 पीठासीन अधिकारी छिम्मी आंगमो मतदान अधिकारी मीरा देवी, सोनम आंगमो, सुषमा को लोअर केलांग 1, पार्टी नंबर 58 में मतदान अधिकारी आरती देवी, मतदान अधिकारी किरण लता, रंजना, सुनीता की लोअर केलंग -2, पोलिग पार्टी 59 में पीठासीन अधिकारी अनीता, मतदान अधिकारी शकुतला देवी, कमला देवी और टशी लामो को अप्पर केलांग में तैनात किया गया। वहीं जा में पंचायत में एआरओ को छोड़कर सभी महिला अधिकारी तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी