सब्जियों के दाम बढ़ने से बिगड़ा बजट

त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:35 PM (IST)
सब्जियों के दाम बढ़ने से बिगड़ा बजट
सब्जियों के दाम बढ़ने से बिगड़ा बजट

सवांद सहयोगी, कुल्लू : त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। पहले ही लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ था। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। कई माह से तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अब 15 दिन में सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। पहले 20 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। प्याज पहले 30 रुपये किलो मिल रहा था, अब 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। हरी सब्जियां 40 से 60 रुपये प्रतिकिलो के ऊपर बिक रही हैं। लगातार सब्जी व फलों के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं।

-----------------

कुल्लू बाजार में सब्जियों के भाव

टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो, अरबी 50, करेला 50, भिंडी 40, शिमला मिर्च 120, फूलगोभी 40, बैंगन 40, मटर 100, खीरा 40, प्याज 60, करेला 60 रुपये प्रतिकिलो दर्ज बाजार में बिक रहा है।

-------------

सब्जियों के दाम बढ़ने से अब रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। 15 दिन से सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है।

-आशा ठाकुर।

------------

सब्जियों के बढ़ते दाम पर प्रशासन को रोक लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए। सब्जी के नाम पर लूट मची हुई है। इससे परेशानी बढ़ गई है।

-नितिका ठाकुर।

--------------

सब्जियों के दाम में आई तेजी से लोग परेशान हैं। दशहरा उत्सव के कारण सभी लोगों के घरों में मेहमान आ रहे हैं लेकिन महंगी सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया है।

-बीना कुमारी।

--------------

त्योहारी सीजन शुरू हुआ तो सब्जियों के दाम बढ़ने से टमाटर खाना छोड़ दिया है। इसकी जगह पर लहसुन का प्रयोग किया जा रहा है।

-मोनू कुमारी।

-------------

कुल्लू में सब्जियों के दाम में उछाल आया है। मंडी में भी सब्जियां महंगे दाम पर पहुंच रही हैं। हर वर्ष त्योहारी सीजन में दाम बढ़ते हैं। जल्द ही गिरावट आएगी।

-सुशील गुलेरिया, सचिव, एपीएमसी कुल्लू, लाहुल।

chat bot
आपका साथी