हमीरपुर व मंडी जिले के दो कोरोना संक्रमित व्‍यक्‍ितयों की मौत

हमीरपुर व मंडी जिले के दो व्‍यक्‍ितयों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। किडनी मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों की जान पर कोरोना भारी पड़ने लगा है। ओल्ड मनाली के मृतक दावा राम की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:36 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:36 PM (IST)
हमीरपुर व मंडी जिले के दो कोरोना संक्रमित व्‍यक्‍ितयों की मौत
हमीरपुर व मंडी जिले के दो व्‍यक्‍ितयों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

 मंडी, जेएनएन। हमीरपुर व मंडी जिले के दो व्‍यक्‍ितयों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। किडनी, मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों की जान पर कोरोना भारी पड़ने लगा है। ओल्ड मनाली के मृतक दावा राम की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

हमीरपुर जिले के सुजानपुर का रहने वाला 40 वर्षीय मुनीश गुप्ता 15 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आया था। उसे उपचार के लिए हमीरपुर से नेरचौक मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया था। मुनीश की कुछ महीने पहले गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था, निमोनिया की शिकायत भी थी। उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर स्वजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर करने का आग्रह किया था। स्वजनों की मांग पर उसे वीरवार शाम सवा सात बजे पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया गया था। देर रात पीजीआइ पहुंचते ही मुनीश ने दम तोड़ दिया। स्वजन उसका शव आज सुबह लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। प्रशासन ने सुकेती खड्ड किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मंडी शहर के भगवाहण मोहल्ले का रहने वाला 62 वर्षीय हरमिंदर सिंह गत दिनों कोरोना संक्रमित पाया गया था। वह डीसीसीसी सदयाणा में उपचाराधीन था। रात को उसका स्वास्थ्य बिगड़ने पर सदयाणा से नेरचौक मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया। उसे यहां वेंटिलेटर स्‍पोर्ट पर रखा गया था। हरमिंदर सिंह की आज सुबह करीब सात बजे मौत हो गई। वहीं, ओल्ड मनाली के दावा राम की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। दावा राम की वीरवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। उसकी पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कॉलेज प्रबंधन ने दूसरी रिपोर्ट आने तक शव देने से मना कर दिया था। देररात उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्‍टर जीवानंद चौहान ने कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी