दस साल में सवा करोड़ विदेशी सैलानी पहुंचे कुल्लू

कमलेश वर्मा, कुल्लू कुल्लू व मनाली की हरी वादियों, बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों, दुर्गम ट्रै¨

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:11 PM (IST)
दस साल में सवा करोड़ विदेशी सैलानी पहुंचे कुल्लू
दस साल में सवा करोड़ विदेशी सैलानी पहुंचे कुल्लू

कमलेश वर्मा, कुल्लू

कुल्लू व मनाली की हरी वादियों, बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों, दुर्गम ट्रै¨कग रूट हर साल विदेशी सैलानियों को खींच रहे हैं। प्रकृति की गोद में बसे कुल्लू जिला के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने के लिए हर साल लाखों विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं। कुल्लू-मनाली में दस साल में 1.24 करोड़ से अधिक विदेशी सैलानी आए हैं।

सालभर बर्फ से ढके रोहतांग दर्रे, सोलंग वैली में पैराग्लाइ¨डग, रोपवे, स्नो स्कूटर, घुड़सवारी, याक सवारी जैसे मनोरंजन के लिए सैलानी पहुंचते हैं। धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी व गर्म पानी के चश्मों के अलावा मलाणा, खीरगंगा जैसे ट्रै¨कग रूट पर भी पर्यटक लुत्फ उठाते हैं। मनाली की रौनक भी पर्यटकों की रुचि बढ़ाती है, जबकि बंजार, आनी व सैंज घाटी में फैला ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भी सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। आनी में सरयोलसर झील सहित अन्य कई पर्यटन स्थल हैं।

------------------

नजर-ए-इनायत को तरसे पर्यटन स्थल

कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण सहित जिला में कई अनछूए पर्यटन स्थल सरकार की नजर-ए-इनायत को तरस रहे हैं। इन पर्यटन स्थलों को कुदरत ने खूब संवारा है लेकिन सरकारी तौर पर कोई प्रयास शुरू नहीं हो पाए हैं। सुंदर वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक यहां आते हैं। लेकिन ठहरने की सुविधा नहीं मिल पाती है। इस कारण विदेशी सैलानी मायूस होकर लौट जाते हैं।

------------------------

कुल्लू व मनाली आए विदेशी सैलानी

वर्ष,विदेशी सैलानी

2008,112910

2009,119514

2010,133707

2011,138488

2012,143900

2013,119341

2014,109468

2015,109468

2016,122064

2017,133409

जून 2018 तक,10269

---------------

कुल्लू-मनाली में हर साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दस साल में कुल्लू जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर करोड़ों सैलानी पहुंचे हैं।

-बीएस नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी, कुल्लू।

chat bot
आपका साथी