अब रूना-जुंडवा सड़क होगी चकाचक

संवाद सहयोगी आनी आनी उपमंडल के लोक निर्माण विभाग के दलाश सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:20 PM (IST)
अब रूना-जुंडवा सड़क होगी चकाचक
अब रूना-जुंडवा सड़क होगी चकाचक

संवाद सहयोगी, आनी : आनी उपमंडल के लोक निर्माण विभाग के दलाश सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रुना से जुंडवा सड़क को चकाचक होने लगा है। इन दिनों यहां पर सड़क को पक्का करने का कार्य जोरों पर है। जुंडवा से रूना की ओर से टारिग का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके चलते 18 जनवरी तक इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। दलाश सब डिवीजन के एसडीओ के आग्रह पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार अब वाया निगाली कैंची होकर वाहनों की आवाजाही होगी। लोक निर्माण विभाग के जेई हिमांशु कटोच का कहना है कि यह टारिग कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का विभाग का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत कुछ सालों पहले बनकर तैयार हुई रुना से जुंडवा तक साढ़े पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क में दूसरी स्टेज का काम चला हुआ है। जिसमें तीन करोड 26 लाख रुपयों की कुल लागत से नालियां बनाने, कलवर्ट डालने, डब्ल्यू बीम रेलिग लगाने, सुरक्षा दीवारें और डंगे लगाने और सड़क को पक्का करने आदि कार्य किए जा रहे हैं जो 15 दिन के भीतर पूरा कर दिए जाएंगे। इस सड़क के बनने के बाद आनी से दलाश के बीच की दूरी घटकर करीब 13 किलोमीटर रह गई है। जबकि वाया चवाई होकर दलाश 28 किलोमीटर है, जबकि आनी बश्ता सड़क मार्ग होकर वाया निगाली कैंची दलाश की दूरी करीब 22 किलोमीटर है।

chat bot
आपका साथी