सोलंग व गुलाबा बने सैलानियों के स्नो प्वाइंट

जागरण संवाददाता, मानली : मौसम खुलते ही पर्यटन स्थल गुलाबा, सोलंगनाला व अंजनीमहादेव में पर्यटकों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:46 PM (IST)
सोलंग व गुलाबा बने सैलानियों के स्नो प्वाइंट
सोलंग व गुलाबा बने सैलानियों के स्नो प्वाइंट

जागरण संवाददाता, मानली : मौसम खुलते ही पर्यटन स्थल गुलाबा, सोलंगनाला व अंजनीमहादेव में पर्यटकों की आदम बढ़ गई है। रोहतांग दर्रा बर्फ की मोटी परत से लकदक हो गया है। रोहतांग के दीदार अब सैलानी अगले साल ही कर पांएगे। रोहतांग में तीफ फीट से अधिक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मौसम खुलने के बाद पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रूख कर लिया है। इन दिनों सोलंगनाला, गुलाबा समेत अन्य स्थलों पर सैलानी बर्फ में खेलने का आनंद ले रहे हैं। सोलंगनाला में पैराग्लाइ¨डग, स्की, स्नो स्कूटर और यॉक पर बर्फ की वादियों में घूमने का आनंद ले रहे हैं। रविवार को पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब 400 पर्यटक वाहनों ने दस्तक दी। सैलानी गुलाबा के बाद सोलंगनाला का भी रूख कर रहे हैं। सोलंगनाला की ढलानों में भी बर्फ से अठखेलियां करने के लिए सैंकड़ों पर्यटक पहुंचे। पर्यटन कारोबारी पूर्ण चंद, रोशनलाल, प्रेम चंद व रूप चंद ने बताया कि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से अच्छा कारोबार होने की संभावना है। वहीं होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में कारोबार में और वृद्धि होगी।

chat bot
आपका साथी