बीआरओ ने पटसेऊ तक बहाल किया मार्ग

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पटसेऊ तक सड़क बहाल कर दी है। इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:23 PM (IST)
बीआरओ ने पटसेऊ तक बहाल किया मार्ग
बीआरओ ने पटसेऊ तक बहाल किया मार्ग

जागरण संवाददाता, मनाली : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पटसेऊ तक सड़क बहाल कर दी है। इससे हिम तथा अवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) के उप केंद्र पटसेऊ तक आवागमन सरल हो गया है। यहां सर्दियों में भी संस्थान के वैज्ञानिक शोध के लिए आते-जाते रहते हैं। अटल टनल बनने से अब संस्थान के अधिकारी भी हवाई सेवा पर निर्भर नहीं रहेंगे। हालांकि क्षेत्र में गत दिनों एक से डेढ़ फीट हिमपात हुआ लेकिन बीआरओ ने पटसेऊ तक सड़क बहाल रखी है।

सासे के अधिकारियों को लेकर पटसेऊ गए मनाली के टैक्सी चालक रोकी ने बताया कि मनाली से केलंग के बीच भी वाहनों की आवाजाही सुचारू है। हालांकि छोटे वाहन ही अटल टनल से मनाली-केलंग मार्ग पर चल रहे हैं लेकिन मौसम साफ रहा तो एक दो दिन में बस सेवा भी शुरू हो जाएगी। वहीं सोमवार को एचआरटीसी केलंग डिपो की बस का ट्रायल भी होगा। केलंग से मनाली आते समय धुंधी पुल के पास उतराई में जोखिम बना हुआ है। इस जगह चार से पांच वाहन क्षति ग्रस्त हो चुके हैं। दूसरी ओर लेह मार्ग सहित जांस्कर घाटी के लिए वाहनों की आवाजाही बंद है। उदयपुर से किलाड़ के बीच भी सड़क बहाल नहीं हुई है। पटन व तिनन घाटी में वाहनों की आवाजाही सुचारू है। एचआरटीसी के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि मौसम साफ रहा तो सोमवार को केलंग से मनाली के बीच भी बस का ट्रायल किया जाएगा। सड़क की हालत ठीक पाई गई तो मंगलवार से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी