स्वदेशी राखियां बांधने के लिए बहनें उत्सुक

संवाद सूत्र बंजार देशभर में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी इस्तेमाल बढ़ रहा है। महि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:18 AM (IST)
स्वदेशी राखियां बांधने के लिए बहनें उत्सुक
स्वदेशी राखियां बांधने के लिए बहनें उत्सुक

संवाद सूत्र, बंजार : देशभर में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी इस्तेमाल बढ़ रहा है। महिलाएं व युवतियां बाजार में स्वदेशी राखियों की मांग कर रही हैं। आज भी भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की रौनक कम नहीं हुई। बंजार शहर में खरीदारी कर रही छोटी-बड़ी बुजुर्ग बहनों के चेहरों से साफ झलकता है कि वह भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए कितनी उत्सुक हैं। युवा बहनें ओम, स्वास्तिक, गणेश आदि धार्मिक प्रतीकों के साथ सोने व चांदी की राखियां खरीद रही हैं।

उपमंडल बंजार के ग्रामीण प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, अनु शर्मा, गोपाल कृष्ण, जितेंद्र, मोहनलाल, घनश्याम शर्मा आदि का कहना है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते देवताओं के पर्व बहुत छोटे कर दिए हैं। केवल सूक्ष्म तौर पर देवताओं के नियमों का पालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी