डीएवी मनाली के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मनाया रक्षाबंधन

जागरण संवाददाता मनाली डीएवी स्कूल मनाली में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। छात्रो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:56 PM (IST)
डीएवी मनाली के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मनाया रक्षाबंधन
डीएवी मनाली के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मनाया रक्षाबंधन

जागरण संवाददाता, मनाली : डीएवी स्कूल मनाली में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। छात्रों को कई प्रकार की गतिविधियां ऑनलाइन करने के लिए दी गई थी। तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों को फ्रेंडशिप बैंड बनाने की, कक्षी छठी से आठवीं तक के छात्रों को राखी निर्माण प्रतियोगिता, कक्षा नवमी व दसवीं के छात्रों को रक्षाबंधन पर भाई बहन को दिए जाने वाले उपहार बनाने की प्रतियोगिता तथा कक्षा 11वीं और 12वीं कक्षा को राखी ग्रीटिग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता की गतिविधि दी गई।

फ्रेंडशिप बैंड बनाने में कक्षा थर्ड ब्लू से खुशी, ओजस्वी प्रथम, कर्मा तामांग दूसरे, कर्ण व तेनजिन बांगमो तीसरे स्थान पर रहे। ग्रीन कक्षा से सुहाना, अर्नव पार्थछे रिग डोलकर आगे रही। कक्षा तृतीय रेड से दक्षिता, दीक्षित, मयंक व भविष्या आगे रही। चतुर्थ ग्रीन कक्षा से कंचन, कृतिका व अंतरा ने बाजी मारी।

कक्षा चतुर्थ ब्लू से कनव, मानवी, सानवी प्रथम रही। पांचवी ब्लू कक्षा से रौनक भाविका, सीयारानी कृष, विजया तथा जसमीत आगे रही। राखी निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा छठी ब्लू से शुभम, त्वेरश, सुनैना तथा अंशुल आगे रहे। कक्षा छठी रेड से पुनीत, सूजन व सैनिक तथा अनन्या ने बाजी मारी। सातवीं ब्लू कक्षा से चैतन्या, शुभम, आयुष, साक्षी, वरुण व्यास ने बाजी मारी। कक्षा सप्तम ग्रीन से करुणा सोंडा, इशांत गुरंग, मुस्कान और नविता आगे रही। आठवीं ब्लू कक्षा से शालीन, वंशिका, स्नेहिलव रिधिमा रही। अष्टम ग्रीन कक्षा से मनीषा, महक शर्मा, विनीत आगे रहे। भाई-बहन को दिए जाने वाले उपहार निर्माण में नवमीं ब्लू कक्षा से अखिल वर्मा, पेमा डोलमा, सुहानी व वंश ने बाजी मारी। नवम ग्रीन कक्षा से दीक्षा, कुमकुम व स्नेहा आगे रही। कक्षा दशम से रितिका, अर्पिता कौशल व राहुल ने बाजी मारी। राखी ग्रीटिग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा से प्रथम स्थान पर प्रियंका, दूसरे स्थान पर सुहानी, तृतीय स्थान पर प्रांजल और वंदना रही। 12वीं कक्षा से प्रथम स्थान पर श्रेया, दूसरे स्थान पर ओजस्वी, तृतीय स्थान पर आंचल रही। प्रधानाचार्य आरएस राणा ने छात्रों को रक्षाबंधन की बधाई दी।

-----------

गोविंद ठाकुर को बहनों ने शिमला में बांधी राखी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने रक्षाबंधन का त्योहार शिमला में मनाया। उनके स्वजन भी उनके साथ मौजूद रहे। उनकी तीनों बहनों ने शिमला में ही राखी बांधी। गोविद ठाकुर ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि वह स्वयं बहनों के घर जाकर राखी बंधवाएं। इस बार व्यस्तता के चलते उन्हें शिमला रहकर इस पर्व को मनाने का अवसर मिला।

--------------

सराज थाने में पुलिस कर्मियों को पहनाई राखी

संवाद सूत्र, बंजार : बंजार भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने सराज थाने में जाकर पुलिस कर्मियों को स्वदेशी राखियां पहनाई। अध्यक्ष माला ठाकुर, जिला महामंत्री कांता राणा, महामंत्री हेमा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुमलता, उपाध्यक्ष आशा शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी आंचल गुप्ता, जयवंती, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमा वर्मा, महिला मोर्चा सदस्य अनारकली तथा अंबिका महिला मंडल बंजार की प्रधान आशा शर्मा, सचिव अरुणा सूद, सदस्य आंचल गुप्ता आदि ने राखी पहनाई।

chat bot
आपका साथी