जनता की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य : सुंदर सिंह

संवाद सहयोगी कुल्लू अपने विधानसभा क्षेत्र कुल्लू की जनता की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:01 PM (IST)
जनता की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य : सुंदर सिंह
जनता की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य : सुंदर सिंह

संवाद सहयोगी, कुल्लू : अपने विधानसभा क्षेत्र कुल्लू की जनता की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है और नारेबाजी करना भी हमारा अधिकार है। कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा में जो प्रकरण हुआ उसमें कांग्रेस के विधायकों का कोई दोष नहीं है। विधानसभा में राज्यपाल द्वारा अभिभाषण पढ़ा जा रहा था जिसे वह बीच में अधूरा छोड़कर चले गए जोकि विधानसभा की परंपरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि परंपरा खुद भाजपा ने तोड़ी और अब इस पूरे प्रकरण का दोष कांग्रेस पर डाला जा रहा है। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अभिभाषण को पूरा न पढ़ने का जवाब मांगने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी सीढि़यों पर बैठे हुए थे तो उसी दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उसके बाद का सारा प्रकरण लोगों ने देखा है। विपक्ष सिर्फ अभिभाषण को पूरा न करके विधानसभा की परंपरा को तोड़ने का जवाब मांग रहे थे जो हमारा हक है। इसी दौरान राज्य विधानसभा उपाध्यक्ष ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस प्रकरण के बाद कांग्रेस के पांच विधायकों को भी विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। भाजपा के पास बेशक संख्या बल अधिक है, लेकिन रणनीति और क्षमता में कांग्रेस की टीम बहुत आगे है और भाजपा से हर बात का जवाब मांगा जाएगा। जो अभिभाषण को पूरा नहीं पढ़ सकते वह जनता की क्या सेवा करेंगे। सभी पांचों विधायक सोमवार को विधानसभा की सीढि़यों पर बैठकर जनता की आवाज को उठाएंगे और विधानसभा के भीतर भी कांग्रेस के विधायक सत्तापक्ष से सभी सवालों का जवाब भी मांगेंगे।

chat bot
आपका साथी