निजी बसें चलाने पर नहीं हुआ निर्णय, आज फिर बैठक

संवाद सहयोगी कुल्लू बसें चलाएं या नहीं कुल्लू जिले के निजी बस आपरेटर्स अभी कोई निर्णय नह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:02 PM (IST)
निजी बसें चलाने पर नहीं हुआ निर्णय, आज फिर बैठक
निजी बसें चलाने पर नहीं हुआ निर्णय, आज फिर बैठक

संवाद सहयोगी, कुल्लू : बसें चलाएं या नहीं, कुल्लू जिले के निजी बस आपरेटर्स अभी कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं। शनिवार को निजी बस आपरेटर्स संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक हुई। इसमें कुल्लू जिला आपरेटर्स संघ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में सरकार की ओर से सोमवार से 50 फीसद आक्यूपेंसी के साथ बसें चलाने के निर्णय के संबंध में चर्चा की गई, लेकिन बसें चलाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई।

जिला कुल्लू निजी बस आपरेटर्स संघ के अध्यक्ष रजत जम्वाल ने बताया कि बैठक में बसें चलाने, कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल से नुकसान झेल रहे निजी बस आपरेटर्स द्वारा सरकार से राहत की मांग पर चर्चा हुई। संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की चर्चा के बाद 50 फीसद सवारियों के साथ बसें चलाने पर सहमति नहीं बन पाई है। अब रविवार को फिर बैठक होगी। उन्होंने बताया कि निजी बस संचालक इतने समय से विशेष पथकर और टोकन टैक्स नहीं भर पा रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि रोड टैक्स और टोकन टैक्स माफ कर उन्हें राहत प्रदान की जाए लेकिन सरकार की ओर से उन्हें अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है। इस कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है।

chat bot
आपका साथी