कुल्लू के बुआई, डाडग में नष्ट किए पोस्त के पौधे

जिला कुल्लू पुलिस ने पोस्त की खेती को नष्ट करने की मुहिम चलाई है। इसी के तहत सोमवार को पुलिस ने 4243 पौधे पोस्त के बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:08 PM (IST)
कुल्लू के बुआई, डाडग में नष्ट किए पोस्त के पौधे
कुल्लू के बुआई, डाडग में नष्ट किए पोस्त के पौधे

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू पुलिस ने पोस्त की खेती को नष्ट करने की मुहिम चलाई है। इसी के तहत सोमवार को पुलिस ने 4243 पौधे पोस्त के बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। बुआई, डाडग गांव के खेत में कुछ अफीम के डोडे देखे गए, जिसके बाद टीम ने खेत में निरीक्षण किया। खेत की लंबाई 100 फीट व चौड़ाई 60 फीट पाई गई। खेत में बरामद पोस्त के पौधों की गिनती करने पर कुल पौधे 4248 पाए गए। इसमें से पुलिस ने पांच पौधों को नमूने के तौर पर साथ लिया, जबकि अन्य पौधों को नष्ट कर दिया। संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान से पूछताछ की गई तो उन्होंने पोस्त के पौधों के बारे में जानकारी न होने की बात कही। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है।

chat bot
आपका साथी