बुजुर्गों को अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, मनाली : हेल्प ऐज इंडिया के राज्य प्रमुख डॉ. राजेश ने मनाली के वरिष्ठ नागरि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:01 PM (IST)
बुजुर्गों को अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक
बुजुर्गों को अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, मनाली : हेल्प ऐज इंडिया के राज्य प्रमुख डॉ. राजेश ने मनाली के वरिष्ठ नागरिकों को अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। मनाली के गोंपा रोड स्थित डे केयर सेंटर में आयोजित कार्यशाला में बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉ. राजेश ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें मासिक पत्रिकाएं, समाचार पत्र, जलपान की व्यवस्था आदि प्रमुख है। वरिष्ठ नागरिकों के अपने भरण पोषण के लिए बैंक में रिवर्स मोडगेज भी किया जा सकता है। 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को जिनकों किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिलती उन्हें 1300 रुपये प्रति माह सरकार की तरफ से प्रदान किए जाते है। शिमला में वरिष्ठ नागरिकों को भोजन और ठहरने के लिए कम खर्च पर व्यवस्था की गई है। पहली अक्टूबर को वृद्ध दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी सदस्यों से भाग लेने का आग्रह किया है। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहर ¨सह ठाकुर व उपाध्यक्ष महेंदी रता ने डॉ. राजेश का आभार जताया। पर्यावरण प्रेमी किशन ठाकुर की बेटी कल्पना ठाकुर को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को डे केयर सेंटर में मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी