मुख्‍यमंत्री के मंच पर आमने-सामने आए महेश्‍वर सिंह और कुल्‍लू के विधायक, जानिए पूरा मामला

कुल्‍लू शहर के मुख्य मार्ग के साथ मैदान के ठीक पीछे से सर्कुलर रोड के निर्माण पर मुख्‍यमंत्री के मंच से स्‍थानीय विधायल सुंदर ठाकुर और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह आमने-सामने आ गए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 01:16 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 04:36 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री के मंच पर आमने-सामने आए महेश्‍वर सिंह और कुल्‍लू के विधायक, जानिए पूरा मामला
मुख्‍यमंत्री के मंच पर आमने-सामने आए महेश्‍वर सिंह और कुल्‍लू के विधायक, जानिए पूरा मामला

कुल्‍लू, जेएनएन। कुल्‍लू शहर के मुख्य मार्ग के साथ मैदान के ठीक पीछे से सर्कुलर रोड के निर्माण पर मुख्‍यमंत्री के मंच से स्‍थानीय विधायल सुंदर ठाकुर और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह आमने-सामने आ गए। महेश्वर सिंह ने सर्कुलर रोड के विस्तार की मांग उठाई। लेकिन विधायक सुंदर ने मार्ग निर्माण की अनुमति देने पर ही सवाल उठा दिए। सुंदर सिंह ने कहा इससे केवल देवताओं की जगह का ही दुरुपयोग हुआ है।

यह रोड कुल्‍लू शहर के मुख्य द्वार से शुरू होकर बाजार से बाहर निकलता है। महेश्वर सिंह ने तर्क दिया कि सर्कुलर रोड का विस्‍तार किया जाना चाहिए, ताकि यहां बैठने वाले देवताओं को किसी तरह की परेशानी न हो और इस पर हुए कब्जों को भी वहां से हटाया जाना चाहिए। 

इसके बाद मंच पर आए स्थानीय विधायक सुंदर ठाकुर ने संबोधन के अंत में कहा इस सर्कुलर रोड की आवश्यकता ही क्या थी, किसने इसे बनाने के लिए कहा है। इससे मैदान भी छोटा हुआ और देवताओं की जगह भी रुकी। उन्‍होंने कहा यदि यह मार्ग नहीं होता तो कलाकेंद्र को और अधिक जगह मिलती। दोनों नेता मुख्‍यमंत्री की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय कुल्‍लू दशहरा महाेत्‍सव पर आयोजित समापन समारोह के मंच से बोल रहे थे।

chat bot
आपका साथी