वाहनों के लिए बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग

हिमपात की वजह से बंद मनाली-लेह मार्ग शुक्रवार सुबह मौसम साफ होते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:25 PM (IST)
वाहनों के लिए बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग
वाहनों के लिए बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग

जागरण संवाददाता, मनाली : हिमपात की वजह से बंद मनाली-लेह मार्ग शुक्रवार सुबह मौसम साफ होते ही वाहनों के लिए खोल दिया गया। इससे दारचा व सरचू में फंसे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। लाहुल स्पीति पुलिस ने दारचा व केलंग में फंसे वाहनों को लेह की ओर रवाना कर दिया, जबकि लेह के उपसी व सरचू में फंसे वाहन भी मनाली की ओर निकल आए। लाहुल स्पीति पुलिस इंटरनेट मीडिया से लेह मार्ग की जानकारी दे रही है, जिससे वाहन चालकों को आसानी हो रही है। लाहुल व मनाली घाटी में दोपहर तक धूप खिली रही जबकि बाद में फिर मौसम खराब हो गया और बारिश के साथ ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ। मौसम के तेवर बदलने से पहले बारलाचा दर्रे के दोनों ओर से वाहन अपने अपने गंतव्य में पहुंच गए।

बीआरओ ने बारलाचा दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारु रखने को जिगजिगबार व सरचू में मोर्चा संभाला हुआ है, जबकि ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने को लाहुल स्पीति पुलिस ने दारचा से कमान संभाली हुई है। रोहतांग सहित शिंकुला व कुंजम दर्रे की बहाली ने भी पकड़ी रफ्तार पकड़ी लेकिन दोपहर बाद मौसम ने बहाली में खलल डाला। वाहन चालक सोनम व दीपक ने बताया कि अभी भी बारलाचा दर्रे में सड़क के दोनों ओर बर्फ की ऊंची दीवार बनी हुई है। लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि लेह मार्ग पर सफर करने वालों को इंटरनेट मीडिया से जानकारी दी जा रही है। वाहनों की आवाजाही सुचारू रही लेकिन लेह मार्ग पर आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी। उधर, बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है जबकि सभी दर्रो की बहाली के कार्य भी चला हुआ है।

chat bot
आपका साथी