तेंदुए के खौफ में जिया निवासी शाम ढलते ही दुबक रहे घरों में

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत जिया पंचायत के बा¨शदे इन दिनों तें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 04:31 PM (IST)
तेंदुए के खौफ में जिया निवासी शाम ढलते ही दुबक रहे घरों में
तेंदुए के खौफ में जिया निवासी शाम ढलते ही दुबक रहे घरों में

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत जिया पंचायत के बा¨शदे इन दिनों तेंदुए की दहशत से खौफजदा हैं। ग्रामीणों का कहना है तेंदुआ पालतु व लावारिस कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है। जिया गांव में लोगों ने घर की रखवाली के लिए अच्छी नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं, लेकिन इन दिनों तेंदुआ इन्हें चुन-चुनकर शिकार बना रहा है। जिया निवासी कृष्णा, ऋषभ, राहुल, अनिता व रुचि का कहना है तेंदुओं ने अभी तक कई कुत्तों को शिकार बनाया है। उनके अनुसार तेंदुआ कभी भी इंसानों के ऊपर भी हमला कर सकता है, इसको लेकर पंचायवासियों में काफी खौफ है। इन दिनों लोग तेंदुए की दहशत से सहमे हुए हैं और रात होने से पहले ही घर के अंदर दुबक जाते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस तेंदुए को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। डीएफओ कृपा शंकर का कहना है जिया पंचायत के लिए विभाग के कर्मचारी भेजकर स्थिति का जायजा लेकर तेंदुए को जल्द ही काबू कर लोगों को तेंदुए के खौफ से मुक्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी