विधायक सुरेंद्र शौरी ने निपटाई शिकायतें

बंजार उपमंडल के ग्राम पंचायत मंझली के गांव हवाई शियाह एवं उपगांव ठुनिरा शरण भूमतीं कलोंनंगी आदि में वीरवार को बंजारविधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:51 PM (IST)
विधायक सुरेंद्र शौरी ने निपटाई शिकायतें
विधायक सुरेंद्र शौरी ने निपटाई शिकायतें

संवाद सहयोगी, बंजार : बंजार उपमंडल के ग्राम पंचायत मंझली के गांव हवाई शियाह एवं उपगांव ठुनिरा शरण, भूमतीं, कलोंनगी आदि में वीरवार को बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने यहां पर हर घर नल योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत 163 घरों को नए पेयजल के नल मिलेंगे। योजना की पूरी रूप रेखा की ग्रामीणों ने चर्चा की। जल एवं सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र का कोई भी घर बिना जल और नल से न रहे और योजना को अपनी तय समय सीमा के अंदर पूरी करें। साथ में बिजली संबधी समस्याओं को भी सुना औऱ युवा नेता ने बिजली विभाग से साथ आए अधिशाषी अभियंता को दिशा निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में भाजपा बंजार मंडल परमानंद, जिला सचिव नवल नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्षा माला ठाकुर, दिनेश शर्मा, प्रधान मंझली दिनेश ठाकुर, कुवेर शर्मा, गोपाल पाली, भाजपा प्रवक्ता जगदीश ठाकुर और सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ मे विभाग के अधिशाषी अभियंता जल एवं सिचाई रविद्र, अधिशाषी अभियंता रूम सिंह औऱ उनके सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी