आज बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान : उपायुक्त

कुल्लू कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात तथा निचले क्षेत्रों में लगातार वर्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:23 PM (IST)
आज बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान : उपायुक्त
आज बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात तथा निचले क्षेत्रों में लगातार वर्षा की संभावना के चलते 22 फरवरी को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में एक आदेश में जिला दंडाधिकारी कुल्लू यूनुस ने कहा कि बर्फबारी और वर्षा के कारण जिले में अनेक स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने अगले दो दिन के दौरान भी मौसम के खराब रहने की संभावना के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से जिले के संवेदनशील स्थलों पर न जाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से सायंकाल ऊंचे क्षेत्रों, बर्फीले क्षेत्रों तथा नदी नालों के समीप न जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण अनेक भागों में सड़कों पर पत्थर गिरने व ल्हासे गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने देर शाम वाहनों को चलाने से बचने का भी आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी