कुल्लू बना ओवरऑल चैंपियन

कुल्लू के ढालपुर मैदान में वन विभाग की 21वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:46 PM (IST)
कुल्लू बना ओवरऑल चैंपियन
कुल्लू बना ओवरऑल चैंपियन

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू के ढालपुर मैदान में वन विभाग की 21वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। समापन समारोह में आइपीएच मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में कुल्लू ओवरऑल चैपियन रहा।

कबड्डी में बिलासपुर विजेता व मंडी उपविजेता रहा। बास्केटबॉल में कुल्लू ने विजेता व बिलासपुर उपविजेता, वालीबॉल में शिमला विजेता कुल्लू उपविजेता, फुटबॉल नाहन विजेता व हमीरपुर उपविजेता रहा। चेस में चंबा के सुरेश कुमार विजेता व कुल्लू के चमन उपविजेता रहे। शॉटपुट के पुरुष वर्ग में भगवान चंद कुल्लू पहले और परमानंद शिमला दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पहले स्थान पर संजो देवी और दूसरे स्थान पर रेखा ठाकुर सोलन रही। ट्रिप्पल जंप पुरुष वर्ग में धीरज चंबा पहले और कुलदीप धर्मशाला दूसरे स्थान व हितेश नाहन तीसरे स्थान पर रहा। लंबी कूद में धीरज चंबा पहले और मुनीष धर्मशाला दूसरे व जेत ¨सह कुल्लू तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में खुशबू बिलापुर पहले, अंकिता दूसरे और अनुष्का नाहन तीसरे स्थान पर रही। ऊंची कूद में पहले स्थान पर रोहित चंबा, दूसरे पर बावी मेहता रामपुर व तीसरे स्थान पर मनोज कुल्लू रहा।

फोक डांस में रामुपर पहले, कुल्लू दूसरे व चंबा तीसरे स्थान पर रहा। फोक सांग में विनोद कुमार चंबा पहले, बंसत कुमार कुल्लू दूसरे व अरुण कुमार रामपुर तीसरे स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में कुल्लू पहले व रामपुर दूसरे स्थान पर रहा।

chat bot
आपका साथी