जनमंच में पांच छात्राएं होंगी सम्मानित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्त महिला योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच हजार रूपये की वितिय प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:16 AM (IST)
जनमंच में पांच छात्राएं होंगी सम्मानित
जनमंच में पांच छात्राएं होंगी सम्मानित

संवाद सहयोगी, कुल्लू : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सशक्त महिला योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए पांच हजार रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि महिमा ठाकुर रावमापा सारी भेखली कुल्लू, रूपाली काइथ रावमापा बागीपुल निरमंड, वंदना रावमापा भुंतर कुल्लू, संध्या रावमापा देऊरी सैंज, रंजीता रावमापा सुलतानपुर कुल्लू की छात्राओं को यह पुरस्कार राशि 24 नवंबर को दलाश में होने वाले जनमंच में प्रदेश सरकार के मंत्री गोविद ठाकुर द्वारा दी जाएगी। इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य ने पूरे विद्यालय की तऱफ से इन्हें बधाइयां दी। प्रदेश सरकार जारी निर्देशानुसार प्रत्येक जिला के बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं व जमा दो कक्षा में शीर्ष स्थान पर आने वाली पांच-पांच छात्राओं को यहां सशक्त महिला योजना के तहत सम्मानित किया जाएगा। जिला कुल्लू में भी प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से मार्च 2019 की 10वी और जमा दो की बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इन सभी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। कुल्लू जिला की पांच छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत 24 नवंबर को आनी के दलाश में होने वाले जनमंच में पांच-पांच हजार रुपये वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए पांचों छात्राओं के नाम चयनित कर दिए हैं।

-विरेंद्र आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू।

chat bot
आपका साथी