नाराज हुए देवता धूंबल नाग: गूर के माध्यम से की देववाणी, कहा- देव परंपरा पर हावी हो रही राजनीति

Kullu Dussehra 2020 देव महाकुंभ के नाम से विख्यात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में निमंत्रण न दिए जाने को लेकर देव धूंबल नाग ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। देवता ने रघुनाथ नगरी में पहुंचते ही अपनी नाराजगी जाहिर की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:24 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:24 PM (IST)
नाराज हुए देवता धूंबल नाग: गूर के माध्यम से की देववाणी, कहा- देव परंपरा पर हावी हो रही राजनीति
कुल्लू दशहरा में निमंत्रण न दिए जाने को लेकर देव धूंबल नाग ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

कुल्लू, जेएनएन। देव महाकुंभ के नाम से विख्यात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में निमंत्रण न दिए जाने को लेकर देव धूंबल नाग ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। देवता ने रघुनाथ नगरी में पहुंचते ही अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अधिष्ठाता देवता रघुनाथ के समक्ष हाजिरी भरने के उपरांत गूर के माध्यम से कहा कि उन्हें किस-किस ने दशहरा में आने से रोका है, उन्हें सब मालूम है। देवता ने कहा रामशिला में नाका लगाकर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह किसी नाके में रुकने वाले नहीं हैं। देवता ने कहा कि देव नीति में राजनीति हावी हो रही है। देवता छोटा हो गया है और राजनीति बढ़ी। उन्होंने चेताया कि देव परंपरा के साथ खिलवाड़ करना सहन नहीं किया जाएगा। इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी