सांप्रदायिक सद्भाव का दिया संदेश

पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण तीन में वीरवार को सांप्रदायिक सदभाव सप्ताह के तहत सभी कार्मिकों के बीच सांप्रदायिक सदभावन को लेकर वाद-विवाद करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:52 PM (IST)
सांप्रदायिक सद्भाव का दिया संदेश
सांप्रदायिक सद्भाव का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, कुल्लू : पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण तीन में वीरवार को सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के तहत सभी कार्मिकों के बीच सांप्रदायिक सद्भावना को लेकर वाद-विवाद करवाया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज के बच्चों की ओर से एक लघु नाटिकांका भी मंचन किया गया। लघु नाटक के माध्यम से बच्चों ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताकर सभी को सद्भाव के साथ रहने का संदेश दिया। पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक सीबी सिंह ने धर्म के नाम पर किए जा रहे दंगों और युवाओं के भटकाव पर चिता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुछ लोग खासकर युवा पीढ़ी को धर्म के नाम पर भटका रहे हैं जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। सभी को इस पर गहन चितन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे श्रेष्ठ धर्म है।

chat bot
आपका साथी