खुंदन में लगेगा खाद्य सुरक्षा जागरूकता शिविर

खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के सौजन्य से बांजर के खुंदन स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में बुधवार 13 नवंबर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:19 AM (IST)
खुंदन में लगेगा खाद्य सुरक्षा जागरूकता शिविर
खुंदन में लगेगा खाद्य सुरक्षा जागरूकता शिविर

संवाद सहयोगी, बंजार : खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के सौजन्य से बंजार के खुंदन स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में बुधवार 13 नवंबर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी खाद्य पदार्थ विक्रेताओं व कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। खाद्य पदार्थ विक्रेताओं जिनमें होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे, लॉज, कैंप साइट, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को खाद्य सुरक्षा लाइसेंस कितना जरूरी है इसके बारे भी जागरूक किया जाएगा। इस कार्यशाला में पंजीकरण के अलावा लाइसेंस जारी व रिन्यू भी किए जाएंगे जिसके लिए खाद्य पदार्थो के विक्रेता अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं। विभाग ने तीर्थन घाटी, बंजार व जिभी के सभी खाद्य व्यापार संचालकों से इस कार्यशाला में बढ़चढ़ भाग लेने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी