आइटीआइ की अनुपूरक परीक्षाएं जुलाई में : मार्कंडेय

जागरण संवाददाता मनाली तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश में आइट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:36 PM (IST)
आइटीआइ की अनुपूरक परीक्षाएं जुलाई में : मार्कंडेय
आइटीआइ की अनुपूरक परीक्षाएं जुलाई में : मार्कंडेय

जागरण संवाददाता, मनाली : तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश में आइटीआइ की अनुपूरक परीक्षाएं जुलाई में करवाई जाएंगी। कोविड-19 के चलते 2019 के बाद परीक्षाएं आयोजित नहीं का जा सकी थीं, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने केंद्र से अनुमति ले ली है। मनाली में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि इंजीनियरिग कालेज सुंदरनगर व नगरोटा में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को स्वरोजगार को मिलेगा। वह लाहुल-स्पीति का 14 दिन दौरान कर शनिवार को ही लौटे हैं। कोविड के दौर में भी जिले में विकास का कार्य चल रहे हैं। किसानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल में मात्र एक हेक्टेयर भूमि वाले को ही उपकरण दिए जाते थे लेकिन भाजपा सरकार ने इस शर्त को हटाते हुए हर छोटे बड़े किसान बागवान को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने के प्रयास किए हैं। तीन माह स्नो फेस्टिवल मनाकर दुनिया को जनजातीय संस्कृति से रूबरू करवाया तथा 450 होम सटे पंजीकृत कर पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। भूटान की तर्ज पर पर्यटन को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नाबार्ड के सहयोग से हर घर को सेंट्रल हीटिग प्लेट्स प्रदान की जा रही हैं। इससे 70 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होगी। घाटी में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने की योजना के अधीन 15 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

chat bot
आपका साथी