जनाहल में ढाई मंजिला मकान में लगी आग

जिला कुल्लू के शिलिराजगिरी पंचायत के जनाहल गांव में शनिवार को एक ढ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:28 PM (IST)
जनाहल में ढाई मंजिला मकान में लगी आग
जनाहल में ढाई मंजिला मकान में लगी आग

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू के शिलिराजगिरी पंचायत के जनाहल गांव में शनिवार को एक ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। अग्निकांड कांड में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 20 लाख रुपये की संपत्ति जलने से बचा ली।

जनाहल गांव में दोपहर के समय दो भाईयों फतेह चंद व तेजा सिंह पुत्र राम दास निवासी जनाहल, डाकघर भुंतर के ढाई मंजिला लकड़ी के मकान से अचानक धुआं उठने लगा। मकान से धुआं उठता देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए मकान की ओर भागे लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था। इस कारण ग्रामीणों को आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही कुल्लू से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही कुछ देर बाद टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। काफी देर के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान आग की भेंट चढ़ गया था। आग से 20 लाख रुपये की संपत्ति जलने से बचा ली गई।

chat bot
आपका साथी