तीन किलोमीटर पैदल चलकर लगाई तीन लोगों को वैक्सीन

जागरण संवाददाता कुल्लू लाहुल स्पीति जिले के तिदी गांव में तीन लोगों को कोविड वैक्सीन की दू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST)
तीन किलोमीटर पैदल चलकर लगाई तीन लोगों को वैक्सीन
तीन किलोमीटर पैदल चलकर लगाई तीन लोगों को वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कुल्लू : लाहुल स्पीति जिले के तिदी गांव में तीन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पगडंडियों से होकर तीन किलोमीटर पैदल सफर कर पहुंची। उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने टीम के इन प्रयासों की सराहना की।

जिले के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए प्रशासन ने मुहिम छेड़ रखी है। दूसरी डोज लगवाने की तय अवधि पूरी होने के बाद जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि तिदी गांव के तीन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इसके बाद हरकत में आए उपायुक्त नीरज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को तिदी गांव के लिए एक टीम भेजने के निर्देश दिए। टीम में महिला स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्ता शामिल थी। लाहुल-स्पीति में ज्यादातर स्थानीय लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। यहां अन्य राज्यों के कई मजदूरों को कोविड की पहली डोज लगी थी। मंडी व कुल्लू जिले के कई लोगों ने यहां पहली डोज लगवाई थी। अन्य राज्य के मजदूर अपने घरों को चले गए हैं। उनके मोबाइल स्विच आफ हैं। दूसरे जिले के लोगों ने दूसरी डोज अपने अपने जिले में लगवा ली है। अब ऐसे लोग प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गए हैं। जिले में अभी दूसरी डोज का 92.5 फीसद लक्ष्य ही हासिल हुआ है। तिंदी गांव में तीन लोगों के कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज न लगवाने की सूचना मिली थी। तीनों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजी गई थी। टीम पगडंडियों से होकर तीन किलोमीटर सफर पैदल कर पहुंची और तीनों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई।

-नीरज कुमार, उपायुक्त लाहुल-स्पीति।

chat bot
आपका साथी