सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पंकज अव्वल

संवाद सहयोगी, कुल्लू : एबीवीपी की ओर से सात अक्टूबर को प्रदेशभर में करवाई गई स्वामी विवेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:04 PM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पंकज अव्वल
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पंकज अव्वल

संवाद सहयोगी, कुल्लू : एबीवीपी की ओर से सात अक्टूबर को प्रदेशभर में करवाई गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रतियोगिता के जिला को-ऑर्डीनेटर डॉ. राजपाल गुलेरिया ने बताया कि एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सेउबाग के जमा एक कक्षा के पंकज ने जिले में पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा के जमा दो कक्षा के परीक्षित ने दूसरा व वैली पब्लिक स्कूल कुल्लू की जमा दो की छात्रा वैष्णवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीएवी स्कूल मनाली के अभय गुलेरिया ने चौथा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुट्टी की तेजस्वी ने पांचवा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाउ पनाउ के अनिमेश ने छठा स्थान प्राप्त किया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रथम विजेता को 5100 रुपये, दूसरे को 3100 रुपये तथा तीसरे विजेता को 2100 रुपये दिए जाएंगे। चौथे, पांचवें व छठे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 1100 रुपये दिए जाएंगे।

एबीवीपी के कुल्लू जिला प्रमुख गौरव भारद्वाज ने बताया कि जिले के 81 स्कूलों के 2652 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। इसमें 2230 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। जिला संयोजक सुमित ठाकुर ने बताया कि इस तरह के कई कार्यक्रम सामाजिक क्षेत्र में भी विद्यार्थी परिषद करती रहती है व इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए सक्षम बनाने के लिए किया गया था।

chat bot
आपका साथी