फोरलेन संघर्ष समिति 29 को करेगी बैठक

संवाद सहयोगी, कुल्लू : फोरलेन प्रभावित लोग जहां चार गुणा मुआवजे, पुनस्र्थापन व पुनर्वास के संव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:51 PM (IST)
फोरलेन संघर्ष समिति 29 को करेगी बैठक
फोरलेन संघर्ष समिति 29 को करेगी बैठक

संवाद सहयोगी, कुल्लू : फोरलेन प्रभावित लोग जहां चार गुणा मुआवजे, पुनस्र्थापन व पुनर्वास के संवैधानिक अधिकार व रोजगार मुद्दों पर आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं रोजाना नई-नई समस्याओं से भी दो-चार हो रहे हैं। अब टीसीपी व पांच मीटर कंट्रोल विड्थ के मुद्दे ने प्रभावितों की नींद उड़ा दी है। ऐसी ही समस्या थलौट से मनाली तक व सुंदरनगर से सटे क्षेत्र में आई है। फोरलेन संघर्ष समिति अध्यक्ष खुशाल ठाकुर ने कहा कि गत दिनों उन्होने फोरलेन व ग्रामीण क्षेत्रों में टीसीपी से हो रही परेशानियों के मुद्दों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय पंचायतों से प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजने को कहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की कमी है, ऐसे में गरीब जनता के लिए टीसीपी के प्रावधानों को अमल में लाना असंभव है। सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों को टीसीपी के दायरे से बाहर करना चाहिए। समिति इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करके समुचित कदम उठाएगी।

पांच मीटर कंट्रोल विड्थ व तीन मीटर टीसीपी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर मंथन व आगामी प्रभावी कार्रवाई के लिए 29 सितंबर को सुबह 11 बजे कुल्लू स्थित परिधि गृह में बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी