फारेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

संवाद सहयोगी आनी आनी खंड की जाबन पंचायत के सरौती नाला में हत्या मामले में मंगलवार को फा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:28 PM (IST)
फारेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
फारेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

संवाद सहयोगी, आनी : आनी खंड की जाबन पंचायत के सरौती नाला में हत्या मामले में मंगलवार को फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया है। इस मामले में पुलिस फरार 23 वर्षीय पीयूष राज की तलाश में जुटी है। डीएसपी आनी रविद्र नेगी ने बताया कि मंडी जिले के करसोग तहसील के छियुंड डाकघर सपनोट निवासी 21 वर्षीय पुष्प राज के बयान के अनुसार धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि 61 वर्षीय सही राम निवासी छियुंड की गर्दन पर चोटों के निशान पाए गए हैं। हत्या कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फारेंसिक लैब से आने वाली रिपोर्ट के बाद चलेगा। रविवार की रात को करसोग तहसील के छियुंड निवासी तीनों लोग, जो रिश्ते में ताया, भतीजा और चचेरे भाई हैं ने रात को शराब पी और अपने रिश्तेदारी में मेहमानी पर गए थे। घर पहुंचने से पहले ही तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और 23 वर्षीय भतीजे पीयूष राज ने 61 वर्षीय ताया की हत्या कर दी और शव को वैन में ही कंबल में ढककर फरार हो गया है। घटना की जानकारी उसके चचेरे भाई पुष्प राज ने पहले अपने रिश्तेदारों को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों आनी में एक नवंबर से लगने वाले लवी मेले में स्टाल लगाने करसोग के छियुंड से आए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी का गठन किया गया है। डीएसपी आनी के नेतृत्व में मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी।

-गुरदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुल्लू।

chat bot
आपका साथी