दमकल व पुलिस जवानों जलने से बचाया मलाणा

जागरण संवाददाता मंडी कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा में हुए अग्निकांड में एसडीएम कुल्लू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:55 PM (IST)
दमकल व पुलिस जवानों जलने से बचाया मलाणा
दमकल व पुलिस जवानों जलने से बचाया मलाणा

जागरण संवाददाता, मंडी : कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा में हुए अग्निकांड में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, कमांडेंट होमगार्ड निश्चिल नेगी की त्वरित कार्रवाई ने पूरे गांव को राख होने से बचा लिया। तेज हवाओं के बीच आग लगातार फैल रही थी। दमकल विभाग के चार कर्मचारियों, रेस्क्यूर छाबे राम व कुल्लू पुलिस के जवानों ने प्रशासन के मार्गदर्शन में तुरंत कार्रवाई कर आग पर पांच घंटे में काबू पाया। दमकल विभाग की टीम तुरंत कार्रवाई न करती तो पहले की तरह 100 से अधिक मकान चपेट में आ जाते।

मंगलवार रात करीब एक बजे के एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को मलाणा में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद कमांडेंट होमगार्ड निश्चिल नेगी व योजना अधिकारी अमर सिपहिया के साथ वह मौके के लिए रवाना हुए। करीब तीन बजे इनकी टीम 40 होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंची। यहां पर पहले चार दमकल विभाग के जवान और पुलिसकर्मी मौजूद थे। दमकल विभाग के तीन कर्मचारियों मोहर सिंह, मनोज, होमगार्ड जोग चंद ने जैसे ही मलाणा की चढ़ाई शुरू की तो ड्राइवर शिवराम स्पैम यानी झूले के जरिए उपकरण ऊपर भेज दिए। उन्होंने वहां पर उपकरणों को जलशक्ति विभाग के टैंक से जोड़कर पानी का प्रेशर बनाया और उससे आग बुझाना शुरू की। वहीं शेष पुलिस व गृहरक्षक जवानों ने मकानों को खाली करने और लोगों को बाहर लाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। तेज हवा के कारण आग एक से दूसरे मकान को चपेट में ले रही थी, ऐसे में होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने कुछ मकानों की दीवारों को भी गिराया, ताकि मकानों को बचाया जा सके। हालांकि टैंक के बार-बार खाली होने पर दो इंज की पाइप से उसे भरा जा रहा था। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि हमसे पहले दमकल विभाग व होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला था। बारिश के बीच पहुंचे ऊपर

मलाणा में जहां आग लगी हुई थी, वहीं जरी के आसपास हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। ऐसे में बारिश के बीच टीम ऊपर पहुंची। मलाणा में तेज हवा चली हुई थी। इस कारण आग तेजी से फैली। छाबे राम बने मददगार

कमांडेंट निश्चिल नेगी ने बताया कि मौके पर रेस्क्यूर छाबे राम भी काफी मददगार साबित हुए। उन्होंने दमकल विभाग के उपकरणों को जोड़ने में मदद तो की ही साथ ही आग बुझाने के लिए भी काफी मशक्कत की।

chat bot
आपका साथी