ढालपुर में होगा इवनिग कल्चर का आगाज

-ढालपुर मालरोड व मीना बाजार के कायाकल्प का कार्य शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:25 PM (IST)
ढालपुर में होगा इवनिग कल्चर का आगाज
ढालपुर में होगा इवनिग कल्चर का आगाज

-ढालपुर मालरोड व मीना बाजार के कायाकल्प का कार्य शुरू

-अमृत योजना के तहत सवा करोड़ रुपये से होगा सुंदरीकरण का काम

कमलेश वर्मा, कुल्लू

अब पर्यटन नगरी मनाली के मालरोड की तर्ज पर जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित मालरोड में भी शाम व रात के समय सैलानी व स्थानीय लोग सैर कर पाएंगे। मनाली की ही तरह कुल्लू में भी लोग इवनिग कल्चर को अपनाएं इसके मद्देनजर करोड़ों रुपये की लागत से ढालपुर व दशहरा उत्सव में सजने वाले मीना बाजार क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जा रहा है।

अमृत योजना के तहत नगर परिषद कुल्लू ने ढालपुर से लेकर कालेज गेट क्षेत्र तक सवा करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। सोलन जिला के पैटर्न पर ढालपुर मालरोड में भी शाम के समय दो से तीन घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि पर्यटक व स्थानीय लोग यहां पर आसानी से घूम सकें। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से यहां पर स्थानीय व्यंजनों के स्टाल भी लगवाए जाएंगे। लिहाजा, अब डेढ़ करोड़ की धनराशि से ढालपुर स्थित मालरोड व दशहरा में सजने वाले मीना बाजार एरिया का कायाकल्प होगा। फिलहाल यहां पर बिजली के पोल व तारों को भी अंडरग्राउंड कर अन्य निमार्ण कार्य जारी है। स्थानीय पार्षद शालिनी राय ने बताया कि यह योजना पूर्व पार्षद तरुण विमल की है जो शीघ्र ही धरातल पर उतरेगी। ढालपुर से कालेज गेट तक फुटपाथ पर कोटा स्टोन बिछाने, एलईडी पैनल से यहां के माहौल को संगीतमय बनाने, मार्ग के आसपास सजावटी व औषधीय पौधे लगाने व स्पीकर सिस्टम लगाने की भी योजना है। यह पूरा क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। अब दशहरा उत्सव के दौरान मीना बाजार में सजने वाली अस्थाई दुकानों के लिए व्यापारियों को खोदाई भी नहीं करनी पड़ेगी, कोटा स्टोन के साथ-साथ तीन से चार इंच के पाइप भी यहां पर लगाई जा रही है। ढालपुर के मालरोड व मीना बाजार एरिया में अमृत योजना के तहत करीब सवा करोड़ रूपये से सुंदरीकरण किया जा रहा है। नप कुल्लू शहर में विकास कार्य करने को लेकर प्रयासरत है।

-बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कुल्लू

chat bot
आपका साथी