बर्फबारी में संपर्क मार्गो की तुरंत बहाली का करें प्रबंध : आशुतोष

संवाद सहयोगी कुल्लू जिला के ऊपरी भागों में सर्दियों के दौरान बर्फबारी के कारण संपर्क सड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:02 PM (IST)
बर्फबारी में संपर्क मार्गो की तुरंत बहाली का करें प्रबंध : आशुतोष
बर्फबारी में संपर्क मार्गो की तुरंत बहाली का करें प्रबंध : आशुतोष

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला के ऊपरी भागों में सर्दियों के दौरान बर्फबारी के कारण संपर्क सड़कें बंद होने की आशंका बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को इन मार्गों को तुरंत बहाल करने के लिए पर्याप्त श्रम शक्ति व मशीनरी को अभी से तैनाती सुनिश्चित करनी होगी। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सर्द ऋतु के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हर समय अधिकारी अपना मोबाइल आन रखें और अटेंड करें अन्यथा डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। टोल फ्री नंबर 1077 पर स्टाफ एकदम से सक्रिय रहें। सभी विभाग अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा उनका विवरण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू को उपलब्ध करवाएं। अटल टनल रोहतांग तक का मार्ग हर समय खुला रखने और सोलंग में बचाव चौकी स्थापित करें। कोविड-19 के संकट के चलते सुरंग तक का मार्ग हर समय खुला रहना जरूरी है, आपातकाल की स्थिति में मरीजों को लाहुल से कुल्लू या मंडी लाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जलशक्ति विभाग को पाइप लाइनों की अच्छे से जांच करने को कहा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्कूलों में यदि कोई बच्चा सर्दी, जुकाम से पीड़ित पाया जाता है तो उसे तुरंत आइसोलेट कर पांच दिन तक छुट्टी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने उपमंडल में अत्यधिक बर्फबारी होने पर आवासहीन या सुरक्षित जगह पर लोगों को ले जाने के लिए राहत व शैल्टर प्रदान करेंगे। बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं आना चाहिए, विद्युत लाइनों को समय पर जांच लें। पशु पालन विभाग को निर्देश दिए कि सर्दियों के दौरान गौवंश सड़कों पर नजर नहीं आना चाहिए। अस्पतालों में दवाओं की प्रचुर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। राशन का अतिरिक्त स्टाक रखने के भी निर्देश दिए गए। होमगार्ड की सूची तैयार करें ताकि आपात के दौरान तुरंत से सेवाओं के लिए तत्पर रहें। मनाली व शाढ़ाबाई के लिए होमगार्डस की एक टीम गठित करें।

chat bot
आपका साथी