दोनों डोज लगवाने वाले या आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आ सकेंगे दशहरा में

संवाद सहयोगी कुल्लू अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 10:42 PM (IST)
दोनों डोज लगवाने वाले या आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आ सकेंगे दशहरा में
दोनों डोज लगवाने वाले या आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आ सकेंगे दशहरा में

संवाद सहयोगी, कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर या आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आना होगा। दशहरा उत्सव के दौरान लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जाएंगे। इस बार दशहरा उत्सव 15 अक्टूबर को शुरू होगा और समापन 21 अक्टूबर को होगा। दशहरा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस महापर्व में कोरोना महामारी का विस्फोट न हो इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग ढालपुर मैदान में वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बाद ही प्रवेश करें। ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि 18 साल से कम आयु के बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है और सभी का दायित्व है कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।

उपायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव देव समागम और देव परंपरा तथा लोगों की अपार आस्था का प्रतीक है। जो देवता दशहरा उत्सव में आएंगे वे इसकी सूचना तहसीलदार मित्र देव को समय पर दें। इस बार दशहरा उत्सव में व्यापारिक गतिविधियां नहीं होगी, जिसके चलते दशहरा में पूर्व की भांति आय भी नहीं होगी। इसलिए देवताओं को नजराना प्रदान करना संभव नहीं होगा। 332 देवी देवता प्रशासन के पास पंजीकृत

जिला के कुल 332 देवी देवता प्रशासन के पास पंजीकृत हैं और इन सभी देवी-देवताओं को दशहरा के लिए निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा भी कुछ और देवी-देवता दशहरा उत्सव में भाग लेते हैं उनका भी प्रशासन स्वागत और सम्मान करेगा। 84 दिन पूरे होने पर लगवाएं वैक्सीन

वैक्सीन की दूसरी डोज 47 फीसद लोगों ने प्राप्त कर ली है। जिले में 50 हजार से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें पहली डोज प्राप्त किए 84 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन दूसरी डोज के लिए लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं। 84 दिन की अवधि पूरी होने पर वैक्सीन की दूसरी डोज तुरंत से लगवाएं।

chat bot
आपका साथी