सीएचसी सैंज में पद न भरे तो करेंगे प्रदर्शन

संवाद सूत्र, सैंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैंज में स्टाफ के पदों को भरने व रात्रिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:21 PM (IST)
सीएचसी सैंज में पद न भरे तो करेंगे प्रदर्शन
सीएचसी सैंज में पद न भरे तो करेंगे प्रदर्शन

संवाद सूत्र, सैंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैंज में स्टाफ के पदों को भरने व रात्रिकालीन सेवाओं को शुरू करने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। सैंज संयुक्त संघर्ष समिति ने सीएचसी सैंज में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की कमी से पेश आ रही दिक्कतों के चलते शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है। संयुक्त संघर्ष समिति पेश आ रही समस्याओं और मांगों को लेकर कई बार लोग सड़कों पर उतरे। समिति से जुड़े लोगों ने मांगों को विधायक के समक्ष भी कई बार रखा, इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग की ओर से समिति की मांग पर नए भवन में ओपीडी शुरू करके और शीघ्र ही स्टाफ की कमी को पूरा करने के आश्वासन पर समिति ने आंदोलन बंद किया दिया था।

एक माह बीतने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र में न ही तो चिकित्सक की तैनाती हुई और न ही अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को भरा गया है। सैंज संयुक्त संघर्ष समित ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग को चेताते हुए शीघ्र खाली पदों को भरने व रात्रिकालीन सेवाएं शुरू करने की मांग की है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मीडिया को-ऑर्डीनेटर बुद्धि ¨सह ठाकुर ने बताया कि विभाग की ओर से एक माह पूर्व सीएचसी में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। इस मौके पर समिति महासचिव शेर नेगी, कुल्लू पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष गो¨वद ¨सह ठाकुर, व्यापार मंडल प्रधान सुरेश कुमार, पवन कुमार, रेवती नेगी, चमन शर्मा, टेक ¨सह, मोहनलाल, संजू विष्ट, लालदास, अशोक कुमार व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी