बस किराया न बढ़ाए सरकार, जनता पर पड़ेगा बोझ

मनाली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बस किराये में बढ़ोतरी का विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:21 AM (IST)
बस किराया न बढ़ाए सरकार, जनता पर पड़ेगा बोझ
बस किराया न बढ़ाए सरकार, जनता पर पड़ेगा बोझ

जागरण संवाददाता, मनाली : मनाली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी बस किराये में बढ़ोतरी न करे। इसका सारा बोझ आम जनता पर आएगा। जारी बयान में हरि चंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में पहले ही लोग बेरोजगार हो गए हैं। काम न होने से रोजी-रोटी पर बन आई है। ऐसे में सरकार की बस किराये में बढ़ोतरी करने की सोच बिलकुल भी उचित नहीं है। इस निर्णय का मनाली विधानसभा कांग्रेस विरोध करती है। यह समय जनता को राहत देने का है। अगर सरकार बस किराये में बढ़ोतरी करती है तो मनाली ब्लॉक कांग्रेस आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। मनाली विधानसभा कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लडे़गी। पहले सरकार ने सस्ते राशन पर कैंची चलाई उसके बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी कर डाली और इस गंभीर समय में प्रदेश के द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए। आवाजाही से हिमाचल में कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल सकती है। हरि चंद शर्मा ने कहा है कि एक के बाद एक गलत निर्णय लेकर सरकार आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का ही काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी