72 घंटे में धोखाधड़ी की शिकायत की तो मिलेगा पूरा भुगतान

जागरण संवाददाता केलंग भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वीरवार को उपभोक्ता जागरूकता शिविर का अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:18 PM (IST)
72 घंटे में धोखाधड़ी की शिकायत की तो मिलेगा पूरा भुगतान
72 घंटे में धोखाधड़ी की शिकायत की तो मिलेगा पूरा भुगतान

जागरण संवाददाता, केलंग : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वीरवार को उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन जिला परिषद हाल केलंग में तथा जाहलमा में किया गया। इसमें बैंकिग लोकपाल चंडीगढ़ से आए अरविद निगम तथा आरएल कोरोटानिया ने शिरकत की। अरविद निगम ने बताया कि ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) किसी से साझा न करें। किसी अज्ञात लिक को डाउनलोड न करें तथा फ्रॉड होने की स्थिति में 72 घंटे के भीतर इसकी जानकारी संबंधित बैंक अधिकारियों को करेंगे तो पूरे भुगतान की गारंटी बैंक लेता है। खाते को बैंक जबरन बंद नहीं करवा सकता। यदि एटीएम व खाता एक ही बैंक का है तथा एटीएम से पैसा न निकलने व खाते से डेबिट होने की स्थिति में यह पैसा बैंक द्वारा एक दिन में ही वापस किया जाना चाहिए अन्यथा बैंक को 100 रुपये प्रतिदिन की दर से ग्राहक को भुगतान करना पड़ता है। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक (लीड बैंक) नीमा सिंह नेगी व प्रबंधक वित्तीय हरि सिंह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी