कला संगम उत्सव के लिए 78 प्रतिभागी अगले दौर में

संवाद सहयोगी कुल्लू सूत्रधार कला संगम के 43वें वर्षगांठ उत्सव पर आयोजित ऑनलाइन राज्यस्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:13 AM (IST)
कला संगम उत्सव के लिए 78 प्रतिभागी अगले दौर में
कला संगम उत्सव के लिए 78 प्रतिभागी अगले दौर में

संवाद सहयोगी, कुल्लू : सूत्रधार कला संगम के 43वें वर्षगांठ उत्सव पर आयोजित ऑनलाइन राज्यस्तरीय एकल गीत व एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम चरण की छंटनी के बाद 78 प्रतिभागियों का अगले दौर के लिए चयन हुआ है। संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस ऑनलाइन विद्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कलाकारों की वीडियो प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर के कलाकारों में काफी उत्साह दिखा है। उन्होंने बताया कि अब जिन प्रतिभागियों का चयन अगले चरण के लिए हुआ है उन्हें अपनी नवीनतम वीडियो सात जुलाई तक दोबारा भेजनी होगी। यह वीडियो प्रस्तुति के अनुरूप आकर्षक होनी चाहिए जिसमें पोषाक, वेशभूषा, आभूषण व मेकअप होना चाहिए, साथ ही ध्वनि प्रकाश व संगीत की व्यवस्था भी उचित होनी चाहिए। नृत्य की समयावधि दो से ढाई मिनट होनी चाहिए तथा गीत प्रतियोगिता में प्रतिभागी को गीत का एक स्थाई अंतरा गाना होगा। उन्होंने सभी चयनित प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा है कि अपनी वीडियो संस्था की ईमेल पर भेजें। वहीं संगीत प्रभारी यनिद्र कपूर ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में 32 प्रतिभागी अगले दौर के लिए चुने गए हैं, जबकि कनिष्ठ वर्ग में कोई भी प्रतिभागी प्रतियोगिता के नियमों के अनुरूप शर्तों को पूरा नहीं कर पाया है। नृत्य प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में 17 प्रतिभागी अगले दौर के लिए चुने गए हैं, गीत प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में 29 प्रतिभागियों का चयन अगले चरण के लिए हुआ है।

chat bot
आपका साथी