सेब की बंपर फसल की उम्मीद

संवाद सहयोगी कुल्लू जिला कुल्लू में इस बार सेब की बंपर फसल की उम्मीद जगी है। क्योंकि सेब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 08:04 PM (IST)
सेब की बंपर फसल की उम्मीद
सेब की बंपर फसल की उम्मीद

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में इस बार सेब की बंपर फसल की उम्मीद जगी है। क्योंकि सेब सहित प्लम, खुमानी में अच्छी फ्लावरिग हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेब, प्लम, खुमानी की फसल अच्छी होगी। अभी तक मौसम सेब की फसल के लिए अनुकूल है। फ्लावरिग के दिनों में मौसम का मिजाज ठीक रहा तो फसल अच्छी होगी।

फ्लावरिग के समय तापमान का 22 डिग्री से अधिक रहना जरूरी है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में निचले इलाकों के बाद अब ऊंचाई पर भी पिक बड आना शुरू हो जाती है। इसके बाद फ्लावरिग हो जाती है। उस समय बारिश और ठंड फसल पर बुरा असर डाल सकती है। तापमान में आई गर्माहट के बाद जिला कुल्लू के मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब के पौधों पर पिक बड निकलने और फूलों के खिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेब की अच्छी पैदावार के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार इस अहम अति सवेदनशील प्रक्रिया को सही रूप से निपटाने के लिए बागवान बगीचों में डटे हुए हैं। फ्लावरिग की प्रक्रिया को सही रूप से निपटाने में मौसम की हमेशा अहम भूमिका रहती है।

--------------

बागवान भगवान दास, सुरेश, हीरा लाल, आत्मा राम का कहना है कि सर्दियों के मौसम में अच्छी बर्फबारी के चलते इस साल सेब उत्पादकों को अच्छी फसल की उम्मीद है। यदि सेब की फ्लावरिग के समय ओलावृष्टि न हो और तापमान भी ठीक रहा तो बंपर फसल हो सकती है। बागवानों ने पाल्टियों पर जो ग्राफ्टिग की है उसके लिए भी अब मौसम का साफ रहना जरूरी है और तूफान और बारिश नई की गई कलमों को हिला सकती हैं।

-------------

बागवानी विभाग के समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। विभाग ने स्प्रे का शेड्यूल जारी किया है। इसके अनुसार ही स्प्रे करें। अभी तक मौसम ठीक है। इस बार प्लम, खुमानी, व सेब के पौधों में अच्छी फ्लावरिग हुई है।

-उत्तम पराशर विषय विशेषज्ञ उद्यान विभाग कुल्लू।

chat bot
आपका साथी