कुल्लू, मनाली व बंजार में 64 करोड़ के लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मनाली बंजार और कुल्लू विधानसभा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:04 PM (IST)
कुल्लू, मनाली व बंजार में 64 करोड़ के लोकार्पण-शिलान्यास
कुल्लू, मनाली व बंजार में 64 करोड़ के लोकार्पण-शिलान्यास

संवाद सहयोगी, कुल्लू : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मनाली, बंजार और कुल्लू विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 64 करोड़ रुपये की 15 विकासात्मक परियोजनाओं के आनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास किए। जयराम ठाकुर ने मनाली में रामशिला-नग्गर-भुंतर सैनिक चौक मोहाल में बनी सड़क पर सजला नाला पर 1.20 करोड़ रुपये की लागत से 10.37 मीटर लंबे डबललेन टी-बीम पुल, भुंतर सैनिक चौक मोहाल पर प्रीणी नाला के ऊपर 1.56 करोड़ रुपये की लागत से 10.37 मीटर लंबे टी-बीम पुल, काइस नाला के ऊपर 2.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 20 मीटर लंबे पुल, काइस तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के अतिरिक्त भवन और मनाली तहसील में गुलाबा बैरियर पर 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनी पार्किंग का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने मनाली क्षेत्र में नाबार्ड के अंतर्गत 1.81 करोड़ रुपये से बस्तोरी से नथान सड़क के पक्का करने के कार्य, नाबार्ड के अंतर्गत 4.98 करोड़ रुपये से लोरान से सरली गांव के लिए कटिग, डंगे, क्रास ड्रेनेज तथा डंपिंग के लिए सड़क निर्माण आदि कार्य, नाबार्ड के अंतर्गत 3.37 करोड़ रुपये से भटग्रां मोड़ से खड़िहार सड़क, कुल्लू तहसील के रायसन में ब्यास नदी पर 17.58 करोड़ रुपये से 80 मीटर लंबे डबललेन पुल व ब्यास नदी पर पैदल रास्ते, बंजार क्षेत्र में 5.36 करोड़ रुपये से लांगणी से छुआरा सड़क, कुल्लू जिला की पंचायत नोहांडा बंजार में 10.09 करोड़ रुपये से नगलाड़ी नाला से नाहीं व घाट गांवों तक सड़क, 5.28 करोड़ रुपये से बराधा से शांगचन सड़क का उन्नयन व पक्का करने के कार्य, 4.75 करोड़ रुपये की लागत से बालू-रा-घेरा से टिपरी शाउट सड़क तक के निर्माण कार्य, अम्रुत योजना के तहत सरवरी में 54 लाख रुपये से पैदल रास्ते और जगराई नाला पर 2.12 करोड़ रुपये से बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर, एपीएमसी के राज्य सलाहकार रमेश शर्मा, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, आनी के विधायक किशोरी लाल सागर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और जेसी शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी