कुल्लू में निगम की 42 व निजी 60 बसें चली

संवाद सहयोगी कुल्लू प्रदेश सरकार द्वारा बसों में सौ फसदी सवारियों के साथ बैठने की अनुमति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:19 AM (IST)
कुल्लू में निगम की 42 व निजी 60 बसें चली
कुल्लू में निगम की 42 व निजी 60 बसें चली

संवाद सहयोगी, कुल्लू : प्रदेश सरकार द्वारा बसों में सौ फसदी सवारियों के साथ बैठने की अनुमति के बाद वीरवार को कुल्लू जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की 42 व निजी ऑपरेटरों ने 60 बसें चलाई। ऐसे में डीजल के दाम बढ़ने से बस ऑपरेटरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी निजी ऑपरेटर सरकार के साथ चले हैं।

कुल्लू में आधी से ज्यादा बसों में कुछ ही लोग सफर करते देखे गए। कुल्लू से भुंतर जाने वाली निजी बस में 15 यात्री बैठे थे।

कुल्लू अड्डा प्रभारी टेक चंद ने बताया कि एचआरटीसी जल्द अन्य बसों को भी चलाएगा। अभी तक बैजनाथ, शिमला, मंडी, आनी, कुल्लू, मनाली, बंजार में स्थानीय रूटों पर 42 बसों को चलाया गया है।

निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रजत जंबाल का कहना है कि संकट की घड़ी में सरकार के साथ हैं। असलिए जिला में निजी बसें निरंतर चलाई जा रही हैं। डीजल के दाम बढ़ने से बसों का किराया भी जब तक कोरोना काल नहीं जाता है तब तक बढ़ाना चाहिए। जैसे सवारियां अधिक होंगी तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी