छात्रा समेत 23 लोग संक्रमित, एक मौत

जागरण टीम मंडी/गोहर जिला में कोरोना संक्रमण स्कूलों में लगातार पांव पसार रहा है। सर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:55 PM (IST)
छात्रा समेत 23 लोग संक्रमित, एक मौत
छात्रा समेत 23 लोग संक्रमित, एक मौत

जागरण टीम, मंडी/गोहर : जिला में कोरोना संक्रमण स्कूलों में लगातार पांव पसार रहा है। सरकाघाट के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है। स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिले में 23 लोग संक्रमण की जद में आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस 179 हैं। जोगेंद्रनगर के 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

शनिवार को आई रिपोर्ट में गोहर स्कूल की 11वीं की एक छात्रा जिसे हल्के से बुखार की शिकायत थी, का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्रा को घर भेज दिया। प्रधानाचार्य युद्धवीर पठानिया ने बताया की शनिवार को आधे दिन के बाद सभी छात्र-छात्राओं को घर भेज दिया गया और स्कूल को सैनिटाइज करवाया गया। रविवार को पुन: सारा स्कूल सैनिटाइज करवाया जाएगा। सोमवार को भी स्कूल बंद रखा जाएगा तथा मंगलवार से स्कूल पुन: शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जिला भर में कोरोना से 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उनमें नेरचौक मेडिकल कालेज के एमसीएच ब्लाक में आठ साल का एक बच्चा और संधोल के एक व्यक्ति को नेरचौक मेक शिफ्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इसके अलावा सरकाघाट के बदार, बलद्वाड़ा में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। चच्योट में खयोट में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। करसोग के पांगणा, रोहांडा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित है। इसी तरह मंडी सदर के सदयाणा में दो व कमांद, बीर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

वहीं जोगेंद्रनगर में द्रोण में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। धर्मपुर के गेहरा, खुडी, डगवानी, कोटी में एक-एक व्यक्ति सहित दिल्ली के दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि दो लोगों को मेकशिफ्ट अस्पताल औरशेष को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला में कोरोना का एक मामला, तीन स्वस्थ

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में शनिवार को कोरोना के 307 सैंपल लिए गए जिनमें से मात्र एक ही पॉजिटिव आया है जबकि तीन कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिला में अब कोरोना मामलों का सक्रिय आंकड़ा 33 है और अभी तक 9672मामले सामने आए हैं जिनमें से 9478 स्वस्थ हुए हैं जबकि 160 की मौत हुई है। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने बताया कि जिला में शनिवार को कोरोना का एक मामला आया है और तीन मरीज कोरोना का मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने जिलावासियों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है। कोरोना मीटर मंडी/कुल्लू

24 घंटे में नए मामले : 26

कुल सक्रिय मामले : 212

24 घंटे में टीकाकरण : 5003

अब तक कुल टीकाकरण : 17,33,291

chat bot
आपका साथी