बीआरओ, पुलिस की मदद से बारालाचा पार हुए 100 से अधिक वाहन

जागरण संवाददाता मनाली खाद्य सामग्री लेकर लेह जा रहे ट्रक चालकों को दो सप्ताह बाद राहत ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:19 PM (IST)
बीआरओ, पुलिस की मदद से बारालाचा पार हुए 100 से अधिक वाहन
बीआरओ, पुलिस की मदद से बारालाचा पार हुए 100 से अधिक वाहन

जागरण संवाददाता, मनाली : खाद्य सामग्री लेकर लेह जा रहे ट्रक चालकों को दो सप्ताह बाद राहत मिली। चार अप्रैल से दारचा में फंसे ट्रकों का यह काफिला मंगलवार सुबह छह बजे दारचा से लेह के लिए रवाना हो गया। सड़क में कुछ जगह बर्फ होने के कारण पटसेऊ से सरचू तक जगह जगह ट्रक फंस गए। लाहुल स्पीति पुलिस ने बीआरओ की मदद से ट्रक के इस काफिले को सरचू पहुंचाया। अधिकतर ट्रक सरचू पहुच गए हैं, जबकि कुछ ट्रक अभी सरचू से पीछे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है।

बीआरओ ने सोमवार शाम को बारालाचा दर्रा बहाल कर लिया था, लेकिन बर्फीली हवा चलने से बर्फ सड़क पर आ गई और ट्रक चालकों की दिक्कत बढ़ गई। बीआरओ सहित लाहुल स्पीति प्रशासन ने ट्रक चालकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए दारचा में फंसे सभी ट्रकों को मंगलवार को लेह के लिए रवाना कर दिया।

सूत्रों के अनुसार 147 वाहन सरचू पहुंच चुके हैं। लाहुल स्पीति प्रशासन व बीआरओ देर रात तक ट्रकों के काफिले को सरचू पहुंचने में मदद कर रहा है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बीआरओ ने सड़क बहाल कर ली है लेकिन मंगलवार दोपहर बाद बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात हो रहा है, जिससे मार्ग फिर से बाधित हो गया है।

-----------

रोहतांग में बर्फबारी शुरू

दोपहर बाद रोहतांग दर्रे सहित समस्त ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम शुरु हो गया है। रोहतांग, कुंजम, बारालाचा व शिकुला दर्रे में भारी बर्फबारी हो रही है। लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फ बारी का क्रम शुरू हो गया है। मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग, राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहलाफाल, गुलाबा, धुंधी, फातरु व अंजनी महादेव में बर्फ बारी हो रही है। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिकुला जोत, कुंजुम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में भारी बर्फबारी हो रही है।

chat bot
आपका साथी