थुनाग में गाय को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी जीप

बोलेरो गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में पहाड़ से 20 फीट नीचे गिर गई। हादसे में कार चालक घायल हुआ है। हादसा सुबह के वक्त हुआ है। जीप चालक जोगेंद्र निवासी सुंदरनगर सुबह डेजी में एक ठेकेदार के मजदूरों को छोड़ने के लिए गया था।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:16 AM (IST)
थुनाग में गाय को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी जीप
देजी गांव में एक बोलेरो गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में पहाड़ से 20 फीट नीचे गिर गई।

थुनाग, जेएनएन। सराज विधानसभा क्षेत्र के देजी गांव में एक बोलेरो गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में पहाड़ से 20 फीट नीचे गिर गई। हादसे में कार चालक घायल हुआ है। हादसा सुबह के वक्त हुआ है।

जीप चालक जोगेंद्र निवासी सुंदरनगर सुबह डेजी में एक ठेकेदार के मजदूरों को छोड़ने के लिए गया था। वापस आते वक्त मोड़ के पास एकाएक ही गाड़ी के आगे गाय आ गई। जोगेंद्र द्वारा एकदम से ब्रेक लगाने पर वहां पड़ी रेत पर गाड़ी स्किड हो गई और सड़क से 20 मीटर नीचे पलटकर गिर गई। हादसे में चालक को अधिक चोटें नहीं लगी है। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने गाड़ी को गिरता देख तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को गाड़ी से निकालकर अस्पताल ले गए जहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

chat bot
आपका साथी