11 से 12 दिसंबर तक हो सकता है ढलियारा कालेज में युवा उत्सव

नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि कांगड़ा में युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा (देहरा) में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:00 PM (IST)
11 से 12 दिसंबर तक हो सकता है ढलियारा कालेज में युवा उत्सव
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा (देहरा) में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददता। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि कांगड़ा के समस्त विकास खंडों में खंड स्तर पर युवा उत्सवों के आयोजन के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा (देहरा) में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि युवा लोक नृत्य, लोक गीत, पारंपरिक वाद्य यंत्र, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन लाइट, बांसुरी वादन, सितार वादन, कथक नृत्य तथा एलोक्यूशन (एक्सटैमपौर) इत्यादि विधाओं में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय युवा उत्सव में उपरोक्त विधाओं में चयनित टीमें ही भाग लेंगी व संबंधित खंड युवा स्वयंसेवी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए जबकि साथ देने वालों की कोई आयु सीमा नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी सांस्कृतिक दल 11 दिसंबर, 2021 को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में रिपोर्ट देंगे।

गुलेरिया ने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने साथ मौसमानुसार बिस्तर व वस्त्र तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं साथ लानी आवश्यक होंगी। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को साधारण बस किराया एवं दैनिक भत्ता विभागीय नियमानुसार जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग धर्मशाला के कार्यालय द्वारा अदा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-222317 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जनवरी केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की ओर से जनवरी माह में राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन भी प्रस्तावित है। इस आयोजन में देश भर में पांच हजार से अधिक युवा संगीतकार एवं प्रतिभाशाली कलाकार आएंगे। धर्मशाला में राष्ट्रीय स्तर को युवा महोत्सव पहली बार हो रहा है। इसको लेकर रणनीति भी बनाई गई है, लेकिन अंतिम स्वीकृति मिलना अभी शेष है।

chat bot
आपका साथी