इंदौरा में बेसहारा बछड़े के उपचार को युवा सेवा संघ ने बढ़ाया हाथ

बाड़ी गांव में आम के बगीचों में एक बेसहारा बछड़ा गंभीर हालत में पड़ा मिला। उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उस पर तेजधार हथियार से हमला किया हो। वह गंभीर रूप से घायल हो गया चुका है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:07 PM (IST)
इंदौरा में बेसहारा बछड़े के उपचार को युवा सेवा संघ ने बढ़ाया हाथ
बाड़ी गांव में आम के बगीचों में एक बेसहारा बछड़ा गंभीर हालत में पड़ा मिला।

इंदौरा (ढांगूपीर), जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अधीन पड़ते बाड़ी गांव में आम के बगीचों में एक बेसहारा बछड़ा गंभीर हालत में पड़ा मिला। उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उस पर तेजधार हथियार से हमला किया हो। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया चुका है। उसके शरीर पर कीड़े पड़ना शुरू हो चुके हैं

बछड़े की ऐसी हालत देखते हुए युवा सेवा संघ के प्रधान विवेक पठानिया व अखिल शर्मा ने मौके पर स्थानीय वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर बछड़े का उपचार करवाया व बछड़े को नहला कर कीड़े पड़ने वाली जगह पर दवाई लगाई गई , बछड़े की दयनीय हालत को देखते हुए युवा सेवा संघ के प्रधान विवेक पठानिया ने लोगों से अपील की है कि पशुओं को ऐसे बेसहारा न छोड़े और न ही बेजुबान जानवरों पर इस तरह का अत्याचार करें, पशुओं को बेसहारा छोड़ने की बजाय स्थानीय गौशाला में छोड़ें ताकि उनका पूरा ध्यान रखा जाए।

chat bot
आपका साथी