नशा व नई शिक्षा नीति पर सजी युवा संसद
जागरण संवाददाता धर्मशाला लोकतंत्र की मजबूती एवं संसदीय प्रणाली की जागरूकता के लिए नेहरू यु
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : लोकतंत्र की मजबूती एवं संसदीय प्रणाली की जागरूकता के लिए नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला की ओर से ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। यूथ पार्लियामेंट का विषय बेरोजगारी, नशा उन्मूलन व नई शिक्षा नीति 2020 रहा। एनवाइके के जिला समन्वयक नरेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम के जिलेभर के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने संवाद कौशल का परिचय दिया। इस दौरान विपक्ष की भूमिका निभाने वाले प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित सवाल करते हुए युवा संसद को गर्मजोशी से संचालित किया। युवा संसद के दौरान हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी कुणाल किशोर ने स्पीकर की भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान प्रतिभागियों को भारतीय लोकतंत्र के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर अरुण सहदेव, प्रोजेक्ट एसोसिएट अंकित, राकुल कुमार, सेमसन मसीह, व अनिल डोगरा मौजूद रहे।