युवा स्वयंसेवी बनने का मौका, मिलेगा छह हजार रुपये मासिक मानदेय, इस तरह कर सकते हें आवेदन

Social Worker Job ब्लॉक स्तरीय युवा स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या इसके समकक्ष तथा जिला मुख्यालय पर यूथ वलंटियर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीए या इसके समकक्ष तथा कंप्यूटर में दक्ष उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:39 AM (IST)
युवा स्वयंसेवी बनने का मौका, मिलेगा छह हजार रुपये मासिक मानदेय, इस तरह कर सकते हें आवेदन
ब्लॉक स्तरीय युवा स्वयंसेवी के लिए दक्ष उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Social Worker Job, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, नरेश पाल गुलेरिया ने बताया विभाग की ओर से नोडल युवा मंडल योजना तथा राज्य युवा बोर्ड के माध्यम से विकास गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने तथा ग्रामीण स्तर पर स्थापित युवा क्लबों के कार्य को अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से युवा संस्थाओं और युवा मंडलों को क्रियाशील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय युवा स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या इसके समकक्ष तथा जिला मुख्यालय पर यूथ वलंटियर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीए या इसके समकक्ष तथा कंप्यूटर में दक्ष उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आयु सीमा 18 से 29 वर्ष जोकि 31 मार्च, 2021 तक 29 वर्ष से कम होनी चाहिए। नियमित छात्र एवं युवा जो किसी अस्थायी या अंशकालीन सेवा में हो, ऐसे उम्मीदवार इसके लिए आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि ब्लॉकस्तरीय युवा स्वयंसेवी को 3000 रुपये, जबकि मुख्यालय पर 6000 रुपये मासिक मानदेय दो वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं में अंकों के फाॅर्मूले से शिक्षक खफा, प्री बोर्ड को आधार बनाना बता रहे गलत, पढ़ें खबर

उन्होंने बताया उपायुक्त, कार्यालय कांगड़ा की वेबसाइट पर योजना की पूरी जानकारी तथा एप्लीकेशन फॉर्म व प्रोफार्मा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त योजना की पूरी जानकारी, आवेदन-पत्र व प्रोफार्मा जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय खेल परिसर से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

आवेदन-पत्र सभी प्रमाण-पत्रों की सेल्फ अटैस्टिड प्रतियां सात जुलाई, 2021 से पहले कार्यालय की ई-मेल पर तथा 01892222317 पर फैक्स के माध्यम से अथवा डाक/व्यक्तिगत जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला, खेल परिसर-176215 पर भी भेज सकते हैं। इन पदों के चयन हेतु साक्षात्कार की तिथियां फोन/ मोबाइल/ वाटसएप, ई-मेल के माध्यम से बाद में सूचित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2021: साल का पहला सूर्यग्रहण आज, दोपहर 1:42 बजे से होगा शुरू, इन राशियों पर रहेगा प्रभाव

chat bot
आपका साथी