मां को खेत में गेहूं काटता छोड़ चला गया युवक, झाड़ियों में मिला शव, नशे की आेवरडोज से मौत की आशंका

Death by Drugs Overdose 32 वर्षीय विपिन कुमार निवासी इंदपुर तहसील इंदौरा बीते कल सुबह अपनी माता को गेहूं की कटाई के लिए खेतों में छोड़ कर काम पर जाने के लिए निकला। लेकिन घर वापस नहीं लौटा। जिसकी आज सुबह तलाश शुरू की गई

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:55 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:55 PM (IST)
मां को खेत में गेहूं काटता छोड़ चला गया युवक, झाड़ियों में मिला शव, नशे की आेवरडोज से मौत की आशंका
युवक की नशे की आेवरडोज के कारण मौत हो गई।

इंदौरा, रमन कुमार। किसी की जान जाती है तो जाए पर नशा बेचने वाले मोटे मुनाफे के चलते इस धंधे को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले 15 दिन में दो युवा नशे की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसा ही एक मामला थाना डमटाल के अंतर्गत सामने आया है। युवक की नशे की आेवरडोज के कारण मौत हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय विपिन कुमार निवासी इंदपुर तहसील इंदौरा बीते कल सुबह अपनी माता को गेहूं की कटाई के लिए खेतों में छोड़ कर काम पर जाने के लिए निकला। लेकिन घर वापस नहीं लौटा। जिसकी आज सुबह तलाश शुरू की गई तो कंदरोड़ी मोड़ पर उसकी बाइक ग्रीनलैंड स्कूल के पास खड़ी पाई गई।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Lockdown: कैबिनेट से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू, हिमाचल सरकार लगा सकती है लॉकडाउन

तलाश करने पर नजदीक ही झाड़ियों में उसका शव मिला। उसकी बाजू में नशे का टीका भी बीच में ही फंसा हुआ था। मृतक की पहचान गांव के उपप्रधान अजय सिंह गुलेरिया ने की। मौके पर पुलिस थाना डमटाल को सूचित किया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसअाइ रमेश बैंस मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद रिकवरी रेट 78 फीसद, देखिए आंकड़े

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: कोरोना से रिकॉर्ड 48 मरीजों की मौत, 3824 नए मामले

chat bot
आपका साथी